पंजाब. सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पूरी तरह से प्रतीबद्ध नजर आ रही है। इस क्रम में नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के साथ ही राज्य के सरकारी अस्पतालों को अन्य आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से लैस किया जा रहा है। खबर है कि पंजाब सरकार अब इसी कड़ी में ‘फरिश्ते स्कीम’ को शुरू करने के लिए तैयार है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस संबंध में बड़ी घोषणा की है। इसके तहत सरकार द्वारा उन लोगों को 2000 रुपये की नगद राशि दी जाएगी जो सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेंगे।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 2000 रुपये
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया एक्स हैंडल के मुताबिक पंजाब सरकार अब राज्य में फरिश्ते स्कीम को शुरू करने के लिए तैयार है। इसके तहत सड़क दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 2000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। ये जानकारी भी दी गई है कि सरकार मार्ग दुर्घटना में घायल पीड़ितों का 48 घंटों तक मुफ्त इलाज भी कराएगी। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से किसी भी तरह की प्रशासनिक पूछताछ नहीं की जाएगी और ना ही अस्पताल प्रशासन उससे किसी भी तरह की अनियमितता कर सकेगा। दावा किया जा रहा है कि सरकार के इस पहल के बाद मार्ग दुर्घटना में घायल पीड़ितों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।