पालमपुर (कांगड़ा) । हिमांचलप्रदेश के उपमंडल पालमपुर के लोअर मैंझा स्थित एक निजी होटल में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में जुड़ी दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा हो रहा है।
पुलिस ने बुधवार रात थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में होटल में छापामारी की। पुलिस ने होटल संचालक समेत तीन लोगों को पर देह व्यापार के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब पुलिस ने होटल की तलाशी ली तो वहां पर दो कमरों में दो महिलाओं को जिस्मफरोशी का धंधा करते हुए पकड़ा है। यह महिलाएं पंजाब की बताई जा रही हैं। जो एक एजेंट के माध्यम से यहां होटल में लाई गई थी। एक व्यक्ति उनके मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क में था।
सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार लोगों में एक व्यक्ति ने दोनों महिलाओं के फोटो खींचकर ग्राहकों को भेजे और महिलाओं को रुपये देने की बात हुई। इस पर महिलाओं के पास ग्राहक आने शुरु हो गए। होटल में दोनों कमरे महिलाओं के नाम बुक किए गए थे। जबकि महिलाएं मोबाइल से व्हाट्सऐप मैसेज कर होटल वालों को ग्राहक आने की बात करती थी। इस पर पुलिस ने होटल के संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पुलिस ने रेस्क्यू की गई महिलाओं को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है, लेकिन उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में पूछताछ में किसी दूसरे होटल या लोगों की मौजूदगी पाई गई तो पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है, वहीं देह व्यापार को लेकर पुलिस की नजरों में अन्य होटल भी राडार पर हैं। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।