Home » हिरासत से भागे तीन गैंगस्टर मक्के के खेत में छिपे, सर्च ऑपरेशन शुरू, ड्रोन से हो रही निगरानी
देश

हिरासत से भागे तीन गैंगस्टर मक्के के खेत में छिपे, सर्च ऑपरेशन शुरू, ड्रोन से हो रही निगरानी

बरनाला। जालंधर के नकोदर से मंगलवार को पकड़कर लाए गए तीन गैंगस्टर शौच का बहाना बनाकर बुधवार को बरनाला से फरार हो गए। तीनों दोपहर करीब 12 बजे रायकोट रोड स्थित बबरां वाले कोठे में मक्के के खेतों छिप गए। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने खेतों की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू किया है, लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली।

डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी बरनाला में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपित जालंधर के नकोदर शहर में अरुण गैंग से संबंधित हैं। इस पर बरनाला की एक टीम मंगलवार को नकोदर पहुंची और वहां से तीनों को गिरफ्तार कर बरनाला लाई। तीनों को बरनाला में इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी पुरानी पुलिस चौकी में रखकर पूछताछ की जा रही थी। सरकारी गोदामों से चोरी हुए गेहूं से भी आरोपितों के तार जुड़े हुए हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तीनों शौच के बहाने फरार हो गए। तीनों के रायकोट रोड स्थित बबरां वाले कोठे के नजदीक मक्के के खेतों में छिपे हुए हैं। पुलिस ने खेतों को घेर लिया है। सर्च आपेरशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने कई बार आंसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन मक्के की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण कुछ पता नहीं चला। तलाश के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया गया है।

देर रात तक सर्च आपरेशन जारी रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस किसी आरोपित की पहचान नहीं बता रही। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपितों के साथ एक महिला को भी साथ ले गई थी, जिसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा। उधर, जालंधर के एसपीडी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि अरुण नाम का गैंग जालंधर में सक्रिय नहीं है। न ही नकोदर से पकड़े गए किसी आरोपितों का कोई आपराधिक रिकार्ड है।

Search

Archives