दिल्ली- गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। स्पेशल सेल की टीम ने FBI की मदद से लॉरेंस बिश्रोई गैंग से जुड़े दीपक को मैक्सिको के पास से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने पहली बार देश के बाहर जाकर गैंगस्टर को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्रोई ने दीपक को देश से फरार होने में मदद की थी।
दीपक बॉक्सर को एक-दो दिन में भारत लाया जा सकता है। गैंगस्टर सिविल लाइंस इलाके में हुई बिल्डर की हत्या के बाद फरार था। पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता के मर्डर के मामले में दीपक बॉक्सर की तलाश थी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर का शीर्ष गैंगस्टर दीपक जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गिरोह की कमान संभाल रहा था। दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर इस साल जनवरी में कोलकाता से मैक्सिको भाग गया था।
बता दें कि बॉक्सर 2016 में बहादुगढ़ में पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था। 2018 में उसके गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई हुई थी, तब से दीपक फरार है। पुलिस ने बताया कि दीपक हरियाणा के गन्नौर शहर का रहने वाला है। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम है।