Home » टाईगर ने किया अटैक, टूरिस्ट घूम रहे थे जंगल में, झाड़ियों से निकलकर अचानक आ गया सामने
देश

टाईगर ने किया अटैक, टूरिस्ट घूम रहे थे जंगल में, झाड़ियों से निकलकर अचानक आ गया सामने

उत्तराखंड के वर्ल्ड फेमस जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघ ने टूरिस्ट व्हीकल पर हमला कर दिया। यह घटना टाइगर रिजर्व के बाहर वाले रामनगर फारेस्ट डिविजन के जंगल में हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बाघ बेहद गुस्से में दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर आपके होश उड़ सकते हैं।वीडियो में दिख रहा है कि बाघ बेहद गुस्से में जंगल से बाहर निकलकर झाड़ियों के बीच खड़ा होकर गुर्रा रहा था। इसी दौरान उसे देखकर टूरिस्ट व्हीकल में सवार लोग छेड़खानी करने लगे। इससे बाघ का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया और जंगल के राजा ने व्हीकल की तरफ झपट्टा मार दिया.बाघ झपटा तो निकल गई चीखबाघ को देखकर वीडियो बना रहे लोगों की उस समय चीख निकल गईं, जब उन्होंने बाघ को अपनी तरफ गुस्से में झपटता देखा। हालांकि टूरिस्ट जिप्सी का ड्राइवर तेजतर्रार निकला और तेजी से जिप्सी को रिवर्स करते हुए पीछे करने लगा। ये देख बाघ वापस जंगल की तरफ चला गया।

Search

Archives