Home » तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाघ की मौत
देश

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाघ की मौत

नागपुर। महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया राजमार्ग पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें घायल बाघ को गंभीर रूप से घायल हालत में हाईवे से दूर रेंगते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद घायल बाघ को आगे के इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही इसकी मौत हो गई।

Search

Archives