Home » टीआई के बेटे को अखबार पढ़ने के दौरान आई खांसी… फिर हो गई मौत, हार्ट अटैक की आशंका
इन्दौर देश

टीआई के बेटे को अखबार पढ़ने के दौरान आई खांसी… फिर हो गई मौत, हार्ट अटैक की आशंका

इंदौर।आज बिना किसी बीमारी के कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है, पहले यह हार्ट अटैक ज्यादा उम्र के लोगों को होता था।
पुलिस के अनुसार हर्ष भदौरिया निवासी नवरत्न बाग कालोनी की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। संभवत: कार्डियक अटैक अथवा हार्ट अटैक आने से ही उसकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हर्ष सुबह उठा और अखबार पढ़ते हुए उसे खांसी आने लगी। इसके बाद अचानक सांस लेने में दिक्कत आने लगी। इसपर स्वजनों ने उसे आराम करने को कहा और घर पर ही एक डाक्टर को बुलाया। डाक्टर ने स्थिति देखकर तुरंत अस्पताल ले जाने की राय दी। स्वजनों ने बताया कि हर्ष को कोई बीमारी नहीं थी। सुबह अचानक उसे खांसी आई, इसके बाद हम भी समझ नहीं पाए कि उसे क्या हुआ।पिता भदौरिया भी रोजाना की तरह सुबह ड्यूटी पर महू के निकल गए थे। रास्ते में उन्हें सूचना दी गई तो वापस लौट कर घर आए। बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे । डाक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया। हर्ष इकलौता बेटा था। बता दें कि हर्ष एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था। वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता था। हर्ष का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही मृत्यु के सही कारण का पता चल सकेगा।