Home » 2000 का नोट बदलने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बैंक, जानें क्या करना होगा
देश

2000 का नोट बदलने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बैंक, जानें क्या करना होगा

2000 Note Exchange Process: नोटबंदी का ऐलान के बाद से ही हर व्यक्ति के दिमाग में सवाल उठ रहा है कि आखिर उसके पास रखे इन नोटों का क्या होगा। हालांकि आरबीआई ने इन नोटों को बैंक में जमा करने की तारीख भी तय कर दी है। 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा कराना होगा और बदले में दूसरे नोट हासिल किए जा सकेंगे जो लीगल टेंडर हैं, लेकिन अगर आप बैंक जाए बिना ही इन नोटों को बदलना चाहते हैं तो क्या करना होगा। यह भी एक बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में किस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा और 2000 रुपए के नोट बैंक जाए बिना कैसे बदले जा सकेंगे।2000 रुपए के नोटों के बंद होने की घोषणा के साथ ही लोगों ने अपने पास रखे नोटों को खंगालना शुरू कर दिया है, जिनके पास इस तरह के नोट है, वो या तो इन्हें खर्च करने में जुट गए हैं या फिर इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया जानने की कोशिश कर रहे हैं। शहरी इलाकों में तो लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि शहरों में रहने वाले इन्हें बैंकों में जाकर जमा कर सकते हैं, लेकिन ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में जो लोग बैंक जाकर नोट नहीं बदल सकते हैं, उन्हें क्या करना होगा. इसका जवाब है बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर.
यहां भी बदल सकते हैं 2000 के नोटदूर दराज या फिर रूरल एरियाज में बैंक की कमी होती है। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां कई किलोमीटर तक बैंक ही नहीं है। ऐसे में वहां के लोगों के लिए 2000 रुपए के नोटों को बदलना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में ऐसी समस्या में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर के जरिए ये काम आसान हो सकता है। ये सेंटर ग्रामीण इलाकों में ही ज्यादा होते हैं। इन सेंटरों को आरबीआई की ओर से ही शुरू किया गया था। इनका मकसद भी रूरल एरियाज में बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ाना था। बता दें कि बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंट एक तरह से बैंक के समान ही काम करते हैं। ये आपका बैंक खाता खोलने से लेकर अन्य लेन देन में मदद करते हैं।  ऐसे में 2000 रुपए नोट को बदलने का ये भी एक आसान तरीका है जो खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में काफी मददगार साबित होगा।
एक दिन में सिर्फ 2 नोट बदल सकते हैंबिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर पर भी 2000 रुपए के नोट बदलने के खास नियम रखे गए हैं। इसके तहत एक दिन में सिर्फ 2 नोट यानी 4000 रुपए तक की राशि ही एक्सचेंज या जमा की जा सकती है। हालांकि एक शर्त और भी है, बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के जरिए नोट उन्हीं के बदले जाएंगे जिनके बैंक में अकाउंट या खाता होगा। जिन लोगों को खाते नहीं हैं वे बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के जरिए नोट नहीं एक्सचेंज करवा पाएंगे। 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए बैंक और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर के अलावा भी एक जगह है. ये जगह है रिजर्व बैंक के रीजनल दफ्तर. इन दफ्तरों में लोग अपने दो हजार रुपए को नोट बदलवा सकते हैं. हालांकि यहां पर भी नोट बदलने की लिमिट एक दिन में 10 ही रखी गई है.
देश में 31 आरबीआई रीजनल ऑफिसदेशभर में आरबीआई के कुल 31 रीजनल ऑफिस हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, भोपाल, चंडीगढ़, कोलकाता, कानपुर, जम्मू, जयपुर, तिरुवनंतपुरम, पटना, बेंगलुरु, बेलापुर, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर, नागपुर, गुवाहटी प्रमुख रूप से शामिल हैं।