सिंगापुर। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया का दौरा पूरा करने के बाद आज शुक्रवार को सिंगापुर पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री गान किम योंग से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं की इस बातचीत में औद्योगिक पार्क, नवाचार और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। जयशंकर दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर पहुंचे हैं।
’’ जयशंकर अपनी इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन) – ‘इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक्स’ के आठवें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के अवसर तलाशने के लिए सिंगापुर के शीर्ष नेतृत्व से भी मिलेंगे।
Started my visit to Singapore by meeting DPM & Minister for Trade and Industry Gan Kim Yong.
Discussed taking forward contemporary 🇮🇳 🇸🇬 partnership, with a focus on industrial parks, green energy, skilling, innovation and semiconductors. pic.twitter.com/QBKw0BGwPH
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 8, 2024
जयशंकर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने के लिए उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी को और आगे बढ़ाया। इसके साथ ही कनाडा के ब्राम्पटन में हिंदुओं के मंदिर पर हमले के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के साथ ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कराकर उन्होंने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को भी हैरान कर दिया।