Home » दर्दनाक हादसाः टेंपो के उपर पलटी ट्रॉली, पिता सहित तीन बच्चों की मौत
देश राजस्थान

दर्दनाक हादसाः टेंपो के उपर पलटी ट्रॉली, पिता सहित तीन बच्चों की मौत

राजस्थान। अलवर में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सवारियों से भरी टेंपो के उपर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में पिता सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। खबर मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर को आग लगा दी। लोगों ने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड पर भी पथराव कर दिया। घटना जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के खेड़ा मैदा गांव के पास भनोखर रोड पर गुरुवार रात 9 बजे की बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि टेंपो ड्राइवर मुरारी लाल राव (44) की बेटी कृष्णा की तबीयत खराब थी। उसकी पत्नी लाड देवी उसे लेकर महुवा गई हुई थी। रात 8.30 बजे मां-बेटी कठूमर वापस पहुंची। दोनों को लेने के लिए मुरारीलाल टेंपो लेकर अपने गांव सुंडियाना से निकाला था। उसके दो छोटे बेटे भी उसके साथ थे। मुरारीलाल सभी को लेकर कठूमर पहुंचा। यहां से पत्नी और बच्चों को लेकर लौटते समय घर से 500 मीटर की दूर विक्रम ईंट-भट्टे पर सामने से आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की रोशनी से टेंपो अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से टेंपो को ठोकर मार दिया। टक्कर के बाद ट्रॉली टेंपो के उपर पलट गई।हादसे में मुरारी लाल राव (44) पुत्र कर्ण सिंह, बेटी कृष्णा (17), बेटा नितेश (6) और गौरव (8) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, मुरारीलाल की पत्नी लाड देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे निजी वाहन से कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शवों को उठाने से मना कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग रखी। परिवार ने एक करोड़ रुपए मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी की मांग करते हुए कहा कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। देर रात कठूमर एसडीएम और डीएसपी अशोक चौहान मौके पर पहुंचे और लोगों समझाईश दी। इसके बाद में चारों के शवों को कठूमर मरचुरी में रखवाया गया।

Search

Archives