Home » पश्चिम रेलवे में फिर शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन, मालगाड़ी हुई थी डिरेल
देश

पश्चिम रेलवे में फिर शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन, मालगाड़ी हुई थी डिरेल

महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी मंगलवार की शाम पटरी से डिरेल हो गई थी। इसके चलते पश्चिमी रेलवे की कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

बुधवार शाम को ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। पश्चिम रेलवे ने बुधवार शाम को पालघर स्टेशन पर ट्रेन सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया।पश्चिमी रेलवे ने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते 41 ट्रेनें कैंसिल की गई थीं और 28 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल हुई । 12 ट्रेनों का रूट बदला गया है और 22 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ था।

हादसे की जांच के लिए जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड की पांच सदस्यों की समिति भी गठित की गई है। मालगाड़ी के पलटने की वजह से जो यात्री ट्रेनें फंस गईं थी, उनके यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और ऐसा दावा किया जा रहा है कि अधिकतर ट्रेनों में खाना और पानी भी खत्म हो गया था। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी की। वहीं पश्चिम रेलवे का दावा है कि हादसे की वजह से बीच रास्ते में ही फंस गई ट्रेनों में खाने और पानी के पैकेट बांटे गए थे।