Home » सिलेबस पूरा नहीं होने से परेशान नवोदय की छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में लगाई फांसी
देश

सिलेबस पूरा नहीं होने से परेशान नवोदय की छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में लगाई फांसी

गोमिया/तेनुघाट (बेरमो)। तेनुघाट नवोदय विद्यालय में बुधवार देर शाम एक अनहोनी हो गई। स्कूल के हॉस्टल के बाथरूम में 11वीं कक्षा की एक छात्रा रिया कुमारी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। उसे तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सहेलियों ने बताया कि बुधवार को पढ़ाई के वक्त रिया परेशान थी क्योंकि उसका सिलेबस पूरा नहीं हो पाया था। सूचना मिलते ही बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी आशीष कुमार अस्पताल पहुंचे।

छात्राओं व विद्यालय प्रबंधन के अनुसार शाम करीब पांच बजे मिलान गिनती के दौरान छात्रावास में एक छात्रा कम थी। पता चला कि रिया कुमारी गायब है। इसकी सूचना विद्यालय के पदाधिकारियों को दी गई। खोजबीन के दौरान हास्टल के बाथरूम का एक दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर छात्राओं ने दरवाजा तोड़ा।

कुछ दिन पहले ही घर से छुट्टी मनाकर लौटी थी

अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। रिया बाथरूम के रोशनदान के सहारे अपने दुपट्टे से लटकी हुई थी। शोर मचाते हुए छात्राओं ने इसकी सूचना प्रभारी वार्डन अंजू पांडेय, स्टाफ नर्स पूनम लकड़ा व शिक्षकों को दी। उसे आनन फानन में नीचे उतारकर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक शंभु कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि रिया का इस सत्र में बिहार के अरवल जवाहर नवोदय विद्यालय में कंप्यूटर साइंस में नामांकन हुआ था। वह इस साल अगस्त में मिनी माइग्रेशन के तहत तेनुघाट आई थी। 24 को ही वह अपने घर पटना के सिकिरिया गांव पालीगंज से छुट्टी बिता कर लौटी थी। इस मामले की सूचना स्वजन को दे दी गई है। उनके गुरुवार तक पहुंचने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।