Home » उड़िसा के कटक में ट्रक ने पीसीआर वैन को मारी टक्कर, दो पुलिस कर्मियों की मौत
देश

उड़िसा के कटक में ट्रक ने पीसीआर वैन को मारी टक्कर, दो पुलिस कर्मियों की मौत

उड़िसा। कटक-पारादीप मार्ग पर मंगलवार सुबह नियमित गश्त के दौरान एक तेज रफ्तार रेत से लदे ट्रक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन को टक्कर मार दी, जिसमें दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह दुखद घटना सीआरआरआई पुलिस सीमा के अंतर्गत गती राउतपटना के पास हुई। मृतकों की पहचान पीसीआर वैन चला रहे जगन्नाथ महाली और ओडिशा सहायक पुलिस बल (ओएपीएफ) के सदस्य लोकनाथ शबर के रूप में हुई है। घायल पुलिस कर्मी पबित्रा मोहन सेठी को तुरंत कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि पीसीआर वैन गश्त पर थी, तभी रेत से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे महाली और शबर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिसकर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, ट्रक चालक को हिरासत में लिया और टक्कर के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू की। यह पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है कि क्या दुर्घटना के समय ट्रक चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था, नींद में था या किसी नशे में था।

Search

Archives