मुंबई गाजियाबाद। होली का त्यौहार मनाने के बाद बाथरूम में नहाने गए दो दंपत्तियों की मौत हो गई। पहली घटना मुंबई की है तो वहीं दूसरी उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की है।
जानकारी के मुताबिक मुंबई के घाटकोपर में दीपक शाह पत्नी टीना शाह निवासरत थीं। ये दोनों कुकरेजा टॉवर में किराए से रह रहे थे। इसी टावर में उनके कुछ रिश्तेदार भी निवास करते हैं। होली के दिन दंपत्ति ने अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ होली का त्यौहार मनाया। एक-दूसरे के गुलाल लगाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी। होली खेलने के बाद दंपत्ति फ्लैट आए और बाथरूम में नहाने गए। इधर रिश्तेदार उनका खाना में इंतजार कर रहे थे, काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दंपत्ति नहीं पहुंचे तो रिश्तेदार उन्हें बुलाने गए। दरवाजा खटखटाया तो अंदर से किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आई। उन्होंने मोबाइल से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन नहीं उठा। काफी समय बीत जाने के बाद रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट को खुलवाया तो बाथरूम में पति-पत्नी बेहोश पड़े हुए थे। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की है। यहां रहने वाले दीपक गोयल पत्नी शिल्पी अपने दो बच्चों के साथ मुरादनगर की अग्रसेन कालोनी में निवासरत थे। बुधवार को होली खेलने के बाद नहाने के लिए बाथरूम में गए। काफी समय बाद भी जब उनमें से कोई बाहर नहीं आया तो बच्चों ने आवाज लगाई, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आया। डरे-सहमें बच्चों ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोंसियों ने कांच को तोड़ते हुए दरवाजे की कुंडी खोली तो पति-पत्नी बेहोश पड़े मिले। आनन-फानन में पड़ोंसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों ही केस में महाराष्ट्र और यूपी पुलिस का मानना है कि गीजर से गैस लीक होने और दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं होने से यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।