यमुनानगर। रादौर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती को अंबाला के पंजेटो निवासी सुरेंद्र ने जान से मारने की धमकी दी है। युवती की दो दिन बाद शादी होनी है। आरोपित उसे शादी करने पर मंडप में पहुंचकर गोलियां से भूनने की धमकी दे रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की गई है। मामले में महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंस्टाग्राम के माध्यम से सुरेंद्र कुमार के संपर्क में आई थी। जिसके बाद उन दोनों में बात होने लगी। अब आरोपित उस पर शादी का दबाव बना रहा है। मना करने पर आरोपित मैसेज भेजकर दबाव बनाने लगा। जिस पर उसके विरुद्ध रादौर थाना में शिकायत दी थी। जहां से केस को महिला थाना ट्रांसफर किया गया। उस समय आरोपित ने गलती मानी और दोबारा मैसेज व दबाव न बनाने की बात कह राजीनामा कर लिया था।
काल कर शादी का दबाव
अब युवती की दो दिन बाद शादी होने वाली है। आरोपित सुरेंद्र ने नई इंस्टाग्राम आइडी बनाकर उसे दोबारा मैसेज कर रहा है। काल कर शादी का दबाव बना रहा है। मना करने पर युवती को धमकी दी कि यदि उसने किसी अन्य से शादी की तो वह मंडप में पहुंचकर उसके होने वाले पति को गोलियों से भून देगा। इस धमकी के बाद युवती व उसके स्वजन दहशत में है।