रोहतक। लाढ़ौत-किलोई नहर में एक महिला और पुरुष ने छलांग लगा दी। दोनों को डूबता देख आसपास के लोग बचाने के लिए नहर में कूदे, जिसमें पुरुष को सकुशल बचा लिया गया है, जबकि महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक महिला दिल्ली की रहने वाली है जबकि 40 वर्षीय सोनू रोहतक का रहने वाला है। सोनू के होश में आने के बाद मामले का खुलासा होगा। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सोमवार शाम सवा चार बजे एक पुरुष और महिला ने नहर में छलांग लगा दी। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुरुष को सकुशल बचा लिया गया। मृतका की पहचान दिल्ली के दिचाऊ कलां की रहने वाली 36 वर्षीय अनीता के तौर पर हुई है। नहर में कूदने वाला 40 वर्षीय सोनू रोहतक के चमारिया गांव का रहने वाला है।
सोनू और अनीता ने चुपचाप की थी शादी
बताया जा रहा दिल्ली में सोनू और अनीता ने शादी कर रखी थी। इसकी जानकारी गांव में परिवार को किसी को नहीं थी। परिवार के अनुसार सोनू अविवाहित था। हालांकि, सोनू को डूबने से बचा लिया गया है, जिसके होश में आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।