लखनऊ। जीआरपी ने चलती ट्रेन में विदेशी यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से डॉलर, यूरो, नेपाली रुपया, दिरहम जैसी विदेशी करेंसी और लाखों की ज्वेलरी के साथ चोरी के 1.59 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
एसपी रेलवे पूजा यादव के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी के उपेंद्र चौधरी और मो. जमशेद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस साल जनवरी में ट्रेन 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस से दिल्ली से गोरखपुर जा रहे रूस के यात्री व्लादिमीर फियोडोरी का बैग और लैपटॉप चुराया था। बैग में विदेशी करेंसी भी थी। रसियन पासपोर्ट अन्य सामान ट्रेन से निकलने के बाद फेंक दिए थे। लैपटॉप को दिल्ली के चोर बाजार में बेचा गया। विदेशी करेंसी को भारतीय करेंसी में दिल्ली में बदलने का प्रयास किया लेकिन पहचान पत्र नहीं मिलने पर वह बदल नहीं सके। कुछ करेंसी को लोगों को सस्ते में बदलकर दे दिया गया।
0 खुद को टीटीई बताया
इसी तरह छह अक्टूबर को एक महिला और फिर चार अक्टूबर को दुबई से आए यात्री को निशाना बनाया। दुबई से एक यात्री एयरपोर्ट से उतरकर मऊ जाने के लिए ऐशबाग स्टेशन आया था। खुद को टीटीई बताकर उसका बैग लेकर गायब हो गए। बैग में विदेशी करेंसी थी।
0 महिला का मंगलसूत्र किया चोरी
मजदूर पति-पत्नी से टिकट बनवाने का झांसा देकर छह अक्टूबर को मंगलसूत्रए लॉकेट, कान की बाली, पायल व मोबाइल चोरी किया था। सीसीटीवी कैमरे से पहचान होने पर उनको गिरफ्तार किया गया।