Home » बेंगलुरू में बन रहा सोलर ऊर्जा से 90 दिनों तक लगातार उड़ने वाला मानवरहित विमान
देश

बेंगलुरू में बन रहा सोलर ऊर्जा से 90 दिनों तक लगातार उड़ने वाला मानवरहित विमान

बेंगलुरू। भारत के वैज्ञानिक सौर ऊर्जा से चलने वाला एक मानवरहित विमान सिकसित कर रहे हैं, जो लगातार 90 दिनों तक उड़ान भर सकेगा। इसका एक छोटा वर्जन 10 घंटे तक सफलतापूर्वक उड़ाया जा चुका है। इस हाई ऑल्टीट्यूड प्लेटफार्म नामक प्लेन को बेंगलुरू में नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज बना रहा है। यह सर्विलांस और संचार भी उपलब्ध करा सकता है। ऑटोमेटिक मोड पर यह 17 से 20 किकमी की ऊंचाई पर दिन रात उड़ान भर सकता है। इसको छद्म सैटलाइट भी कहा जा सकता है। एचएपी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह दुश्मन के क्षेत्र पर नजर रखने में मददगार होगा। रिपोर्ट के अनुसार एचएपीएस प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. एल वेंकटकृष्णन ने बताया कि यह आसमान में सोलर पावर से लैस आंख है। यह सैटेलाइट से बहुत सस्ती और बेहतर है। यह कई हफ्तो तक हवा में टिकी रह सकती है।