Home » देशभर में यूपीआई डाउनः फोन पे, पेटीएम और गूगल पे काम न करने की शिकायत
टेक न्यूज़ दिल्ली-एनसीआर देश

देशभर में यूपीआई डाउनः फोन पे, पेटीएम और गूगल पे काम न करने की शिकायत

नई दिल्ली। देशभर में वित्तीय लेन-देन में भारी रुकावट के चलते भारत भर के यूपीआई यूजर्स ने बड़े पैमाने पर यूपीआई आउटेज की शिकायत की है। यूजर्स के अनुसार, फोन पे, पेटीएम और गूगल पे ने बुधवार शाम को काम करना बंद कर दिया। डाउनडिटेक्टर डेटा से यह भी पता चला है कि बुधवार को शाम 7 बजे के बाद 1300 से अधिक लोगों ने यूपीआई आउटेज की शिकायत की है। यूपीआई को मैनेज करने वाली एनपीसीआई ने आउटेज को लेकर बयान जारी किया है। एनपीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, एनपीसीआई को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यूपीआई में आंशिक गिरावट आई। इसे अब समाधान किया गया है और प्रणाली स्थिर हो गई है। असुविधा के लिए खेद है।”

Search

Archives