गोवा। दिल्ली पुलिस में बड़े पदों पर रहे और वर्तमान में गोवा के डीआईजी व आईपीएस अधिकारी Dr. A Koan पर महिला से जबरदस्ती व बदसलूकी करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी सीएम तक पहुंचने के बाद उनके खिलाफ अब विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
मामला गोवा के बागा-कैलंगुट में एक नाइट क्लब में बीते सोमवार की बताई जा रही है। दरअसल यहां डीआईजी Dr. A Koan पहुंचे हुए थे। सूत्रों की मानें तो उसने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। इस दौरान उनकी एक महिला से तू-तू मैं-मैं हो गई। देखते ही देखते महिला ने डीआईजी को एक जोरदार तमाचा भी जड़ दिया। इसके बाद क्लब में हंगामा हो गया। यह भी पता चला कि आईपीएस अधिकारी मेडिकल लीव पर थे, फिर अधिकारी क्लब में क्या कर रहे थे इसका कोई जवाब नहीं मिला है।
बात यह भी सामने आ रही है कि यह क्लब गोवा के किसी बड़े राजनेता के करीबी का है। महिला से छेड़छाड़ का मामला इतना बढ़ा कि बात सीएम प्रमोद सावंत तक पहुंच गई। विधानसभा सेशन के दौरान यह मुद्दा भी उठा, जिसे देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को सदन को आईपीएस के एक वरिष्ठ अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया, जिन्होंने तटीय राज्य के बागा-कैलंगुट में एक नाइट क्लब में एक महिला पार्टी कर्मी के साथ कथित तौर पर दुव्र्यवहार किया था।
मामले में गोवा पुलिस विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। गोवा पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह महिला के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं।