पश्चिम बंगाल। कोलकाता के तिलजला में 7 साल की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लिया है। मामले में एनसीपीसीआर ने पश्चिम बंगाल डीपीजी को नोटिस जारी किया है और 48 घंटे के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। बच्ची की हत्या का आरोप उसके पड़ोसी पर लगा है। इस घटना को लेकर रविवार शाम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था जो सोमवार तक जारी था। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, प्रदर्शन, रेलजाम और आगजनी की घटना घटी थी। इस मामले में पुलिस ने करीब 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि अब प्रदर्शन खत्म हो गया है। इलाके की स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है।
मासूम की हत्या के मामले में बिहार के समस्तीपुर निवासी आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने बताया था कि पुत्र की चाह में उसने मां दुर्गा को खुश करने के लिए मासूम की बलि दी है। यह सलाह उसे एक तांत्रिक ने दी थी। वहीं परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ यौन शोषण किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है।
0 आरोपी गिरफ्तार
मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के घर से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे में था और तांत्रिक के कहने पर उसने घटना को अंजाम दिया।
0 पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
मासूम की हत्या से नाराज लोगों ने कोलकाता पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि बच्ची रविवार सुबह से ही लापता थी, गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने मासूम की तलाश को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई, जबकि मासूम का शव इलाके के ही अपार्टमेंट से बरामद हुआ।