Home » Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए मैन्युअल खोदाई शुरू
देश

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए मैन्युअल खोदाई शुरू

उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिकों को बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। रेस्क्यू का आज 16वां दिन है।

मजदूरों को बचाने के चौतरफा अभियान में दुश्वारियां और उम्मीदें भी साथ-साथ चल रही हैं। 16वें दिन सुरंग के ऊपर तो काम चलता रहा, लेकिन भीतर ब्लेड निकलने के बावजूद मशीन का हेड फंसने से मैन्युअल खोदाई का काम लटका रहा। देर शाम हेड निकलते ही रैट माइनर्स सेना की मदद से मैन्युअल खोदाई में जुट गई।

Search

Archives