Home » Uttarkashi Tunnel Rescue: अब तक 20 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग, बड़ा होल करके बनाया जा रहा रास्ता
देश

Uttarkashi Tunnel Rescue: अब तक 20 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग, बड़ा होल करके बनाया जा रहा रास्ता

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 मजदूरों को बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आ रही है। रेस्क्यू का आज 15वां दिन है। हैदराबाद से प्लाज्मा कटर लाया गया है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने भी फंसे मजदूरों तक लैंडलाइन की सुविधा दे दी है।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे, जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। अब तक 20 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग हो चुकी है। अभी 66 मीटर ड्रिलिंग और बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी प्रकार की रूकावट नहीं आई तो 100 घंटे में मजदूरों तक पहुंच जाएंगे। वर्टिकल ड्रिलिंग के तहत पहाड़ पर ऊपर से नीचे की तरफ बड़ा होल करके रास्ता बनाया जाएगा।

हालांकि इस दौरान बड़ी मात्रा में मलबा गिरने की आशंका है। ड्रिलिंग में कितना वक्त लगेगा, इस बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है। वहीं आज टनल में फोन की लैंडलाइन भी डाली जाएगी, जिससे मजदूर अपने परिवार से संपर्क कर सकेंगे।