नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फेसबुक पर लाइक और कमेंट के लिए 10वीं के छात्र ने मच्छर मारने की दवा पीते हुए लाइव वीडियो बनाया। वीडियो पर लिखा बॉय-बॉय ऑल, मिस यू भाइयों। वीडियो लाइव करने के बाद छात्र ने इंटरनेट बंद कर दिया।
पुलिस ने रात 2 बजे 50 घरों में दी दस्तक जिस जगह पर छात्र की लोकेशन मिली। वहां आसपास कई बड़े-बड़े घर थे और लोग किराए पर रहते थे। ऐसे में पुलिस को छात्र की एग्जेक्ट लोकशन नहीं मिल पा रही थी। रात 2.50 बजे पुलिस ने 50 से ज्यादा घरों के दरवाजे खटखटाए। फोटो दिखाकर लोगों से पूछा। तब जाकर छात्र के घर का पता चला। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि जब पुलिस छात्र के घर पहुंची तो वह आराम से सो रहा था। पुलिस को देखकर वह और उसके माता-पिता घबरा गए। परिवार के साथ छात्र किराए के मकान में रहता है। इसके बाद छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका मेडिकल कराया गया।
लाइक के लिए छात्र ने किया था नाटक थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि छात्र ने पूछताछ में बताया कि वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक के लिए उसने इस तरह की पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मंगलवार रात वह फेसबुक पर लाइव हुआ और मच्छर मारने वाली दवा की शीशी में पानी भरकर पीने की एक्टिंग की। इसके बाद बेहोशी की एक्टिंग करने लगा। ये वीडियो अमेरिका में फेसबुक मुख्यालय ने देखा और भारत सरकार को जानकारी दी गई। वीडियो पर लिखा-बाय-बाय ऑल, एंड मिस यू भाइयों 52 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये युवक बार-बार मॉस्कीटो रीफिल में भरा लिक्विड पी रहा है। कई बार रीफिल को प्रेस कर रहा है। ये वीडियो लाइव था। जिसमें उसने लिखा है। “बाय-बाय ऑल एंड मिस यू भाइयों मेरा एक भाई जो मुझसे बहुत प्यार करता है, मेरे जाने के बाद भाई सबका ख्याल रखना।” हालांकि बाद में पता चला कि इस रीफिल में नॉर्मल पानी था। पुलिस ने बताया कि छात्र पूरी तरह से ठीक था। बाद में माफी नामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया। उसने दोबारा ऐसा न करने की बात कही है।
