पूर्व यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद, उच्च शिक्षा विभाग के वर्तमान सचिव विनीत जोशी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। स्थाई नियुक्ति होने तक वही यूजीसी का प्रभार संभालेंगे।
विनीत जोशी (Vineet Joshi) 1992 बैच के IAS ऑफिसर हैं। इससे पहले जोशी मणिपुर के मुख्य सचिव, सीबीएसई के अध्यक्ष और मणिपुर के रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। आईआईटी कानपुर और आईआईएफटी के पूर्व छात्र डॉ. जोशी ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
एनटीए और सीबीएसई जैसे संस्थानों में निभाई अहम भूमिका- देश की परीक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने में इनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। दिसंबर 2019 से लेकर नवंबर 2020 तक इन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दीं। इस अवधि में उन्होंने NEET, JEE Main और UGC-NET जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, ये केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
फरवरी 2010 से नवंबर 2014 के बीच अपने कार्यकाल में इन्होंने कई शैक्षणिक नवाचारों की शुरुआत की, जिनमें सतत और व्यापक मूल्यांकन (CCE) प्रणाली एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जो स्कूली शिक्षा को और अधिक व्यावहारिक तथा छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में था।