Home » ज्यादा शराब पीने वाले तीन सौ पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा वीआरएस, होगी नई भर्तियां
देश

ज्यादा शराब पीने वाले तीन सौ पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा वीआरएस, होगी नई भर्तियां

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य के पुलिस बल में लगभग तीन सौ अधिकारियों को अत्यधिक शराब पीने की लत है। इस कारण उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की पेशकश की जाएगी। इसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इनके स्थान पर नई भर्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग तीन सौ अधिकारी और जवान शराब के आदी हैं। नशे की वजह से उनके शरीर को काफी नुकसान हुआ है। सरकार के पास उनके लिए वीआरएस का प्रावधान है। राज्य के गृह विभाग का कार्यभार भी संभाल रहे शर्मा ने एक कार्यक्रम में मीडिया से कहा कि इस संबंध में पुराने नियम हैं, लेकिन हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया था। सरमा ने कहा कि वह शासन के विकेंद्रीकरण पर भी काम कर रहे हैं। सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों में उपायुक्तों के कार्यालय के साथ अन्य कार्यालयों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को उपायुक्त कार्यालय में काम के लिए जिला मुख्यालय की यात्रा न करनी पड़े। यह कार्यालय हर विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध हो।

Search

Archives