Home » बिना बारिश बढ़ गया जलस्तर : बह गया कटागला का पैदल पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा
देश

बिना बारिश बढ़ गया जलस्तर : बह गया कटागला का पैदल पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा

 कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कटागला के पास ग्रामीणों द्वारा निर्मित लकड़ी का पुल बह गया।

घटना गुरुवार देर शाम की है, जब पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बताया जा रहा है कि गर्मी बढ़ने से बर्फ पिघलने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में लकड़ी का बना पैदल पुल भी इसकी चेपट में आ गया। ऐसे में अब कटागला के साथ रशोल, छलाल आदि गांव को संपर्क मणिकर्ण, कसोल, भुंतर व कुल्लू से कट गया है।