Home » क्या होता है ब्लैक बॉक्स? प्लेन क्रैश का बताएगा सटीक कारण, जानिए जगुआर की विशेषताएं
देश

क्या होता है ब्लैक बॉक्स? प्लेन क्रैश का बताएगा सटीक कारण, जानिए जगुआर की विशेषताएं

अंबाला। पंचकूला के मोरनी भोज राजपुरा के जौली और तूरयों गांव में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हुए जगुआर का ब्लैक बॉक्स इसका सटीक कारण बताएगा। पायलट की सूझबूझ के चलते लड़ाकू जहाज रिहायशी नहीं, बल्कि पहाड़ी क्षेत्र में गिरा और बाद में हेलीकाप्टर से पायलट को सेना अस्पताल ले जाया गया। जगुआर फाइटर जेट की कई विशेषताएं हैं। मामले की जांच चल रही है।

अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के बाद पायलट का संपर्क लगातार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से रहा। विमान में तकनीकी खराबी का पायलट को पता चल गया था। बताते हैं कि पायलट ने एटीसी को इसकी जानकारी भी दे दी थी। हालांकि अधिकारिक तौर पर इन पहलुओं की पुष्टि नहीं की गई, लेकिन बिठाई गई जांच के बाद यह सब सामने आ जाएगी।

Search

Archives