Home » राष्ट्रगान गाते समय छात्रा की तबीयत बिगड़ी, ईलाज के दौरान हुई मौत
देश

राष्ट्रगान गाते समय छात्रा की तबीयत बिगड़ी, ईलाज के दौरान हुई मौत

कर्नाटक। एक स्कूल में सुबह प्रेयर के दौरान राष्ट्रगान गाते समय एक छात्रा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गया। छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कर्नाटक के चामराजनगर की है।

जानकारी के अनुसार छात्रा 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा का नाम पेलिशा 16 वर्ष है। जिस स्कूल में घटना घटित हुई है वह चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में स्थित है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार हर दिन की तरह सुबह स्कूल की सभा हो रही थी। सारे बच्चे राष्ट्रगान गा रहे थे, इसी दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा की मौत संभवतः दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा के माता-पिता नहीं थे, वह एक अनाथ थी और निर्मला स्कूल के हॉस्टल में ही रह रही थी।