Home » गाड़ी के नीचे सो रहे थे मजदूर, किसी अनजान ने कर दिया स्टार्ट, चार की कुचलकर मौत, एक घायल
देश

गाड़ी के नीचे सो रहे थे मजदूर, किसी अनजान ने कर दिया स्टार्ट, चार की कुचलकर मौत, एक घायल

संबलपुर। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बरगढ़ जिला के मेलच्छामुंडा थाना इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मृतक और घायल मजदूर मध्यप्रदेश के हैं और बोरवेल खुदाई के लिए बरगढ़ आए थे। घटना के वक्त ये सभी गाड़ी के नीचे सो रहे थे तभी कि अनजान ने इसे स्टार्ट कर दिया और मजदूर कुचल दिए गए।

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु की दो बोरवेल गाड़ियों में से एक गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके नीचे यह मजदूर सो रहे थे। इससे अनजान चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर दिया और गाड़ी के चक्के के नीचे आ जाने से चार मजदूर कुचल गए और एक घायल हो गया। पुलिस की ओर से जांच पड़ताल जारी है और खबर लिखे जाने तक मृतकों का परिचय नहीं मिल सका है।

Search

Archives