Home » सुसाइड नोट में लिखा मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं… फिर झूल गया फंदे पर
देश

सुसाइड नोट में लिखा मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं… फिर झूल गया फंदे पर

कोटा। नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाई है। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में नीट की कोचिंग कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। उसने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। मृत छात्र अभिषेक यूपी के बदायूं का रहने वाला था। करीब 2 साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें घटना के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। मेरे पर किसी का कोई दबाव भी नहीं है। मैं आपसे माफी मांग रहा हूं। मैं अपनी मर्जी से कोटा में आया। मुझ पर मेरे घर का कोई भी दबाव नहीं था। सॉरी दीदी, मम्मी, सॉरी भाई, सॉरी दोस्तों। मेरी आपसे विनती है मैं हार गया हूं। इसलिए प्राण देना चाहता हूं। अभिषेक दो साल से कोटा में रह रहा था। 8 महीने पहले ही कुन्हाड़ी इलाके के हॉस्टल में शिफ्ट हुआ था। वह कई दिनों से कोचिंग क्लास भी नहीं जा रहा था। कमरे में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से अभिषेक के बर्ताव में भी बदलाव था।
कुन्हाड़ी थाना एसआई लक्ष्मण लाल ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे सूचना मिली कि दातार रेसिडेंसी में एक युवक का कमरा नहीं खुल रहा है, 24 घंटे हो गए। इसके बाद वहां पहुंच कर कमरे का दरवाजा तुड़वाया। स्टूडेंट फांसी पर लटका हुआ था। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।