आगर मालवा । मप्र में आगर मालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के गांव बोरखेड़ी लड़ा में 21 वर्षीय युवक के महिला से फोन पर बातें करना पति को नागवार गुजरा। उसने युवक को अकेला पाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।
सोमवार को पीड़ित युवक भाई के साथ थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार युवक भी विवाहित है। युवक ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च की देर रात जब वह खेत पर जा रहा था, तब उस शख्स ने हमला कर दिया। वह अपने दोस्त के साथ आया था और उसके पास धारदार हथियार था।
युवक ने पुलिस को बताया कि इस हमले में उसे कुछ समझ नहीं आया। मारपीट के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया और रातभर वहीं पड़ा रहा। सुबह उसका भाई खेत पर आया और उसे बेहोश देख होश में लाया, फिर पता चला कि आरोपितों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया है।
इसका कारण पूछने पर युवक ने बताया कि आरोपित को शक था कि उसकी पत्नी से उसका अवैध संबंध हैं। युवक ने कहा कि वह फोन पर उसकी पत्नी से बात करता था। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम के बाद से वह फरार है। सुसनेर थाना प्रभारी विजय कुमार सागरीया ने कहा कि आरोपित की तलाश की जा रही है।