Home » मारपीट व बलवा के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, चार तलवार व एक स्टीक जप्त
रायगढ़

मारपीट व बलवा के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, चार तलवार व एक स्टीक जप्त

रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने मारपीट व बलवा के मामले में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले नटवर स्कूल के सामने एसपी बंगला के पास करीब आधा दर्जन लड़कों के द्वारा सड़क किनारे तलवार और  हॉकी स्टीक लिए हुए बलवा करते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को पकड़ा है। इनमें से चार पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 6 आरोपियों के विरुद्ध शहर के थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं। इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए रायगढ़ पुलिस ने बताया कि  15 जून की शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को नटवर स्कूल के सामने कुछ लड़कों द्वारा हाथ में तलवार, हॉकी स्टीक लेकर आपस में बहसबाजी, झगड़ा मारपीट करने की सूचना मिली। थाना प्रभारी, पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां इकट्ठे हुए लड़के मौके से भाग गए थे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले व्यक्ति  चाहत शुक्ला निवासी रेलवे कालोनी ,  राजू श्रीवास निवासी ईलामाल , अभिषेक ठाकुर निवासी सोनिया नगर, सोनू ठाकुर निवासी सोनिया नगर रायगढ तथा अन्य के विरुद्ध थाना कोतवाली में उसी रात अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए घटनास्थल के पास दुकान लगाने वालों तथा वायरल वीडियो के गवाहों से पूछताछ कर घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ शुरू की।  घटना में शामिल रहे 8 आरोपी आदित्य शुक्ला उर्फ चाहत 24 वर्ष निवासी रेलवे मोटर स्टैंड के पीछे रेलवे कॉलोनी,  आदित्य श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास 23 वर्ष, निवासी कलमीडिपा ईला मॉल के पीछे, अभिषेक ठाकुर 23 वर्ष निवासी सोनिया नगर कोतरारोड, दीपक ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर 26 वर्ष निवासी सोनिया नगर कोतरारोड, विक्की दास महंत 23 वर्ष सोनिया नगर कोतरारोड, भौमिक चौहान 21 वर्ष निवासी विकास नगर गली नंबर 3 अंबेडकर आवास, निखिल ठाकुर 19 वर्ष निवासी कोतरारोड रेलवे बंगला पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के सामने,  करन चौहान 18 वर्ष निवासी कोतरारोड विकास नगर गली नंबर 3 सामने थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को हिरासत में लिया गया। मेमोरेंडम पर 4 छोटे-बड़े तलवार और एक हॉकी स्टीक की जप्ती की गई तथा गवाहों से आरोपियों की पहचान कार्यवाही कराया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 जून को आदित्य श्रीवास उर्फ राजू और अभिषेक ठाकुर जेल में निरूद्ध उनके साथी बजरंग यादव से मिलने गये थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ। जिस पर राजू श्रीवास ने अपने साथी चाहत शुक्ला और साथियों के साथ अभिषेक ठाकुर को मारपीट का प्लान बनाया और 15 जून को हथियार लेकर नटवर स्कूल के पास मारपीट के इरादे से पहुंचे थे। प्रकरण में आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

0 इन पर पहले से कई संगीन अपराध दर्ज

-आरोपी आदित्य शुक्ला उर्फ चाहत शुक्ला पर लूटपाट, हत्या के प्रयास समेत 16 आपराधिक मामले हैं।

– आरोपी अभिषेक सिंह पर आर्म्स एक्ट, मारपीट के 10 मामले, आरोपी सोनू ठाकुर पर मारपीट के 6 मामले

-आरोपी भौमिक चौहान पर मारपीट, बलवा के 3 मामले

– आरोपी करन चौहान पर बलवा समेत के मारपीट के 4 चार मामले

– आरोपी राजू उर्फ आदित्य श्रीवास पर हत्या के प्रयास समेत मारपीट के 4 मामले दर्ज हैं।

Search

Archives