Home » बाइक सवार युवक पर करंट प्रवाहित बिजली का तार टूटकर गिरा, मौत रायगढ़।
रायगढ़

बाइक सवार युवक पर करंट प्रवाहित बिजली का तार टूटकर गिरा, मौत रायगढ़।

बाइक सवार युवक पर करंट प्रवाहित बिजली का तार टूटकर गिरा, मौत
रायगढ़। शहर के दवा दुकानों में दवा सप्लाई के लिए बाइक पर निकले युवक की करंट से मौत हो गई। सड़क पर जाते समय करंट प्रवाहित इलेक्ट्रिक तार टूटकर युवक पर गिया गया, जिसके कारण से उसकी मौत हो गई। घटना शहर के जूटमिल पुलिस थाने के बाजीराव महरापारा इलाके की है।

बताया जा रहा है कि 27 साल का अनिरूद्ध शर्मा मेडिकल दुकानों पर दवाई सप्लाई करने के लिए निकला था। युवक बाजीराव महरापारा इलाके के पास पहुंचा ही था कि उस पर 11केवी का विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिर गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

0 लोगों ने घेरा बिजली विभाग का कार्यालय
घटना के बाद पुराना मोहल्ला गांजा चैक के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने बिजली विभाग का घेराव कर दिया। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करने पहुंचे थे। लोगों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मुआवजा राशि और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। घंटों धरना प्रदर्शन के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जल्द से जल्द शासन के नियमानुसार सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाली थाना के प्रभारी और कर्मचारी पहुंच गए थे।

0 पेड़ की डाल टूटने से हुआ हादसा
घटना को लेकर जोन-4 के सहायक यंत्री आरके देवांगन का कहना है कि एक पेड़ की बड़ी डाल टूटने से यह हादसा हुआ है। पेड़ की डाल टूटकर तार पर गिर गई थी, जिसके कारण तार टूट गया और युवक पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से अनुरूद्ध की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग से परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है। फिलहाल विभाग ने परिवार को चार लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

0 डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
जूटमिल थाना प्रभारी रामप्रसाद किंकर का कहना है कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मामले में केस दर्ज किया गया है। परिजनों के अनुसार अनिरूद्ध की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। पीड़ित परिवार ने मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।