Home » जिंदल स्टील प्लांट में हादसा : गर्म फ्लाईएश गिरने से झुलसे कर्मी, एक की मौत, दो गंभीर
रायगढ़

जिंदल स्टील प्लांट में हादसा : गर्म फ्लाईएश गिरने से झुलसे कर्मी, एक की मौत, दो गंभीर

रायगढ़। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के SMS प्लांट में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। करीब 8 बजे प्लांट में काम कर रहे तीन श्रमिकों पर अचानक गर्म फ्लाई एश गिर गई, जिससे एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो श्रमिक घायल हो गए। रायगढ़ पुलिस ने इस घटना की जानकारी रविवार को मीडिया को दो है। इस घटना को लेकर रायगढ़ पुलिस का कहना है कि वह अभी इस केस में जांच कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जिंदल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद जिंदल स्टील प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार किरोड़ीमल निवासी अशोक कुमार केंवट पिछले 15-16 वर्षों से जिंदल स्टील में ठेकेदार के अधीन फीटर का काम कर रहे थे। हादसे के समय वह साइड इंजीनियर दीपक यादव और एक अन्य श्रमिक के साथ काम कर रहे थे। अचानक गर्म फ्लाईएश भरभरा कर गिर गई, जिससे अशोक गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में झुलसे साइड इंजीनियर दीपक यादव की स्थिति भी गंभीर है, वह 80% से ज्यादा झुलस गए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। एक अन्य घायल श्रमिक का इलाज जिंदल अस्पताल में जारी है।

परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप- मृतक अशोक के परिवार ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अशोक की पत्नी ललिता और उनके भाई राजेश ने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों पर 8 घंटे की बजाय 12 घंटे तक काम करने का दबाव बनाता है, जिससे श्रमिक मानसिक तनाव में रहते हैं और ऐसे हादसे होते हैं। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक हेमंत वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए  मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।