रायगढ़ । गुरूवार दोपहर चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में एमएसपी प्लांट में काम करते समय एक गर्म छड़ में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एमएसपी (MSP) प्लांट में काम करते समय दोपहर करीब 12 बजे गर्म राड में पीठ के बल गिरने से सोनू कुमार सिंह (35) घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनू मूलतः बिहार का रहने वाला था। वह रायगढ़ के मोदी नगर मोहल्ले में रहते हुए एमएसपी प्लांट में पांच सालों से फीटर के रूप में काम करते आ रहा था।