Home » प्लांट में हादसा : ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत
छत्तीसगढ़ रायगढ़

प्लांट में हादसा : ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत

रायगढ़। कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित गेरवानी ग्राम पंचायत  अन्तर्गत आने वाले देलारी गांव का है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा देलारी गांव स्थित गुरूश्री प्लांट में हुआ है, जहां प्लांट प्रबंधन द्वारा एस्बेस्टस सीट रिपेयरिंग (छत मरम्मत) का कार्य करवाया जा रहा था । इस दौरान जगलेश्वर राठिया  30 वर्ष की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जगलेश्वर पुराने एस्बेस्ट्स सीट को हटाकर नया सीट लगाने उनके ऊपर चढ़कर रिपेयरिंग कार्य कर रहा था, तभी अचानक सीट टूटने से वह नीचे गिर गया। पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

Search

Archives