Home » मेला में हादसा : सिलेंडर फटने से 7 लोग घायल
रायगढ़

मेला में हादसा : सिलेंडर फटने से 7 लोग घायल

रायगढ़। गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फट जाने से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद से गुब्बारे में गैस भरकर उसे बेचने वाला विक्रेता फरार है। घटना रायगढ़ के उड़ीसा से सटे सरिया तहसील के अंतर्गत दशमी मेले में घटित हुई है।

बताया जा रहा है कि सरिया के गांधी चौक के पास रथ यात्रा का दशमी का मेला लगा हुआ था। मेले में आसपास क्षेत्र व सरहदी गांव से भी लोग आए हुए थे। पड़ोसी राज्य उड़ीसा के बेहरापाली निवासी राजकुमार पंडा सिलेंडर से गुब्बारे में गैस भरकर बेच रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। इसकी चपेट में आने से कुल 7 लोग घायल हुए हैं। घटना में दो पुरुष दो महिला समेत तीन बच्चों के जख्मी होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। सिलेंडर फटने के बाद गुब्बारा बेचने वाला राजकुमार पंडा मौके से फरार हो गया। पुलिस उनकी पता-तलाश कर रही है।

Search

Archives