Home » बछड़े को टक्कर मारने के बाद उसे घसीटते ले जा रही कार को गायों ने दौड़ाया, ओवरटेक करते हुए रोका
रायगढ़

बछड़े को टक्कर मारने के बाद उसे घसीटते ले जा रही कार को गायों ने दौड़ाया, ओवरटेक करते हुए रोका

रायगढ़। बेजुबान मवेशियों का दिल छू लेने वाला एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो मां की ममता का एक बेहतर उदाहरण है। स्टेशन चौक पर एक बछड़े को टक्कर मारने के बाद उसे घसीटते हुए ले जा रही कार को मौके पर मौजूद अन्य गायों ने दौड़ाया, ओवरटेक करते हुए गाएं कार के सामने आ गईं और कार चालक को वाहन रोकने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार को एक साइड से उठाते हुए कार के नीचे फंसी गाय के बछड़े को बाहर निकाला गया। घायल बछड़े का उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि स्टेशन की तरफ से आ रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े बछड़े को टक्कर मार दी। बछड़ा कार में फंस गया और चालक उसे घसीटते हुए ले जा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद गायों ने कार को दौड़ाना शुरू कर दिया। ओवरटेक करते हुए गाएं कार चालक के सामने खड़ीं हो गईं। आखिरकार कार चालक को वाहन रोकना पड़ा। इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार को एक तरफ से उठाया और कार के नीचे फंसे बछड़े को निकालकर उसे उपचार के लिए भेजा। लोग घायल बछड़े को जिस जगह उपचार के लिए ले गए बाकी गाय भी वहां जा पहुंचीं और घायल बछड़े को चाटने के अलावा उसका उपचार करने वालों को भी सूंघते चाटते देखा गया। मानों वह अपनी भाषा में बछड़े की जान बचाने वालों का धन्यवाद कर रही हों। जानकारी के अनुसार बछड़े के पेट में चोट आई है और उसका एक पैर टूट गया है।

विश्व हिंदु संगठन के सदस्य जगजोत सिंह भल्ला ने बताया, ‘हमें  सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास एक कार को रोका गया और उस कार के नीचे एक बछड़ा फंसा हुआ है, जिसे कार चालक बहुत दूर से घसीटते हुए लेकर पहुंचा है। कार चालक का नाम सलीम अंसारी बताया जा रहा है। इस घटना में बछड़े को बहुत गंभीर चोट आई है। हम इस मामले में कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। गाड़ी चालक के द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई है।’