Home » बड़ा हादसा: स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पेड़ से टकराई, 8 बच्चे घायल, 4 ही हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ रायगढ़

बड़ा हादसा: स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पेड़ से टकराई, 8 बच्चे घायल, 4 ही हालत गंभीर

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के जशपुर क्षेत्र में बड़ा हादसा सामने आया है। स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पेड़ से टकरा गई। हादसे में 8 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। 4 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों बच्चों को जशपुर से अंबिकापुर रेफर किया गया है। स्कूली बच्चे ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं। बच्चे सुबह के समय स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बगीचा थाने के नटकेला के पास स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त ऑटो में 12 स्कूली बच्चे सवार थे। घटना में ऑटो का चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया। पहले सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा ले जाया गया, जहां से 4 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।

Search

Archives