रायगढ़। बस की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग गेरवानी स्थित रिंकू ढाबा ब्लैक स्पाट मोड़ पर घटी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिए। उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से चलकर रायगढ़ आने वाली बदन बस क्रमांक सीजी 13 एई 5720 अपने ठीक समय पर रायगढ़ के लिए रवाना हुई थी। इस बीच सुबह 5 बजे के आसपास रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग गेरवानी स्थित रिंकू ढाबा ब्लैक स्पाट मोड़ पर हादसा हो गया। बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक जेएच 09 बी सी 9887 बस के निचले हिस्से में फंस गया। बस चालक ने करीब 30 से 40 मीटर तक बाइक को घसीट दिया। बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इधर बस की चपेट में बाइक के आने से तेज धमाका हुआ। इससे बस के भीतर सो रहे यात्रियों की नींद खुल गई। किसी अनहोनी को लेकर चीख पुकार व भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मुख्य मार्ग में दुर्घटना के बाद चक्काजाम की जानकारी पुलिस टीम को लगी तो रायगढ़ एवं पूंजीपथरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा करीब दो घंटे तक प्रदर्शनकारियों को समझाइश देते हुए आरोपी के विरूद्ध उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। फिलहाल मृतक के के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया है। शिनाख्त की कवायद करने में पूंजीपथरा पुलिस टीम जुटी हुई है।