रायगढ़। ब्लाइंड मर्डर के मामले में पूंजीपथरा पुलिस ने एक आरोपी मुकेश मिश्रा को उत्तरप्रदेश के भदोही से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी पता-तलाश की जा रही है।
बता दें 5 नवंबर 2022 को थाना पूंजीपथरा अंतर्गत चिराईपानी मेन रोड किनारे दोना पत्तल व्यवसायी सुजीत कुमार मिश्रा 49 वर्ष की लाश बोरे में बंद मिला था । मामले में पूंजीपथरा पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि व्यापारी के साथ रूपए की लेन-देन को लेकर लाखा के धीरज चौबे के साथ पुराना विवाद चला आ रहा है। घटना के बाद से धीरज चौबे व उसका साथी मुकेश मिश्रा फरार थे। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पहले भी कई बार उनके ठिकानों पर दबिश दी थी लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहे थे। ये दोनों ही जगह बदल-बदल कर रहे रहे थे। भदोही में जाकर जब पूंजीपथरा पुलिस की टीम द्वारा मुखबिरी तैयारी की गई तब कहीं जाकर आरोपी के ठिकाने का पता चला। पुलिस ने दबिश में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में मुकेश मिश्रा ने बताया कि धीरज चौबे और सुजीत कुमार के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद था। धीरज चौबे के कहने पर सुजीत कुमार मिश्रा का मोटरसाइकिल अपने पास रख लिया और धीरज के कहने पर ही 4 नवंबर की सुबह सुजीत को फोन कर बुलाया। सुजीत मिश्रा तराईमाल मिलने आया जिसे मोटरसाइकिल लाखा में दूंगा कहते हुए धीरज के घर ले गया। यहां धीरज ने सुजीत को एक लाख कब दोगे पूछने पर विवाद हुआ। धीरज चौबे टांगी के बेट से सुजीत के साथ मारपीट की। मुकेश भी सुजीत के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट किया और दोनों मिलकर एक गमछा को सुजीत के गला में फंसाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मुकेश बीएस प्लांट तराईमाल चला गया, रात करीब 10 बजे धीरज चौबे मोटरसाइकिल से बीएस प्लांट पहुंचकर मुकेश मिश्रा को वापस लाखा लाया था। दोनों मिलकर सुजीत कुमार के शव को एक बोरी में भरकर चिराईपानी रोड किनारे फेंक दिए और वहां से फरार हो गए थे।
फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी मुकेश मिश्रा उर्फ हरिशचंद्र मिश्रा 45 वर्ष निवासी भीखीपुर थाना कोईरौना भदोही उत्तरप्रदेश को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फरार आरोपी धीरज चौबे की पुलिस पतासाजी कर रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।