Home » एडू पुल के नीचे 18 नाले में महिला और दो मासूम बच्चियों की मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
छत्तीसगढ़ रायगढ़

एडू पुल के नीचे 18 नाले में महिला और दो मासूम बच्चियों की मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है। बरगढ़ खोला के डोमनारा नंदगांव के मध्य बहने वाली अट्ठारह नाला में एक महिला और दो दूधमुंही बच्चियों की लाश मिली है। नाले में तीनों लोगों की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे एवं थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि एक महिला उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच और एक डेढ़ साल और एक तीन साल की बच्ची की लाश एडु पुल के पास 18 नाले में मिली है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के ग्रामीणों ने अंदाजा लगाया है कि महिला शायद दोनों बच्चियों की मां है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने तीनों की हत्या करके नाले के नीचे फेंक दिया है। बहरहाल घटनास्थल पर खरसिया पुलिस मौजूद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस डॉग स्क्वायड भी मौजूद है। पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Search

Archives