रायगढ़ । कोतवाली थाना क्षेत्र के मंगलूडीपा निवासी राखी सिंह की आत्महत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति प्रकाश सिंह, सास श्यामा सिंह और जेठानी प्रीति सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
राखी सिंह (20 वर्ष) ने 5 अप्रैल को अपने घर में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग क्रमांक 23/2025 धारा 194 बीएनएस के तहत जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों और गवाहों ने बयान में बताया कि राखी सिंह और प्रकाश सिंह ने लगभग एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से ही पति प्रकाश सिंह उसे छोटी-छोटी बातों पर मारपीट कर प्रताड़ित करता था। साथ ही, उसकी मां श्यामा सिंह और भाभी प्रीति सिंह भी आए दिन ताने देती थीं। मानसिक रूप से उसे परेशान करती थीं। यह सब बातें राखी अपनी मां को बताया करती थी।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि राखी सिंह को लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग जांच को अपराध में बदलते हुए अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों प्रकाश सिंह ( 23 वर्ष), श्यामा सिंह ( 42 वर्ष) और प्रीति सिंह ( 24 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।