Home » संयंत्र परिसर में सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, छेरछेरा का चंदा मांगने घुसे थे
रायगढ़

संयंत्र परिसर में सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, छेरछेरा का चंदा मांगने घुसे थे

रायगढ़। थाना पूंजीपथरा अंतर्गत ग्राम सराईपाली स्थित श्री रूपानाधाम स्टील प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी में छेरछेरा के नाम पर चंदा मांगने घुसकर प्लांट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 5 अन्य आरोपियों पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्युडिश्यल रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह (53 वर्ष) थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विगत 6 जनवरी की शाम करीब 04ः30 बजे कंपनी के गेट पर करीब 40-50 असामाजिक तत्व छेरछेरा का चंदा मांगने आये थे जिसमें से एक बबलू सोनी सराईपाली का रहने वाला है। एक बरपाली महिला सरपंच का पति बाबू सिदार है। वे लोग चंदा मांगने के लिए प्लांट अंदर घुसने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे रोका । वे लोग गाली गलौज करते हुये मेन गेट को धक्का देकर अंदर घुस आये और सुरक्षाकर्मियों के साथ डंडा से मारपीट की । थाना पूंजीपथरा में आरोपियों पर धारा 452, 294, 323, 147, 148, 427 भादवि का अपराध दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के हमराह पुलिस टीम द्वारा दूसरे ही दिन अपराध में संलिप्त दो आरोपी बबलू सोनी निवासी सराईपाली थाना पूंजीपथरा तथा नंद कुमार सिदार उर्फ बाबू सिदार निवासी बरपाली थाना पूंजीपथरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

Search

Archives