Home » आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत
रायगढ़

आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत

रायगढ़।  आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसाडीह निवासी ननकी दाऊ सिदार 41 साल 23 अप्रैल की सुबह आम तोड़ने के लिए खेत की तरफ गया हुआ था। जहां पेड़ पर चढ़ वह आम तोड़ रहा था। इसी बीच अचानक पेड़ का डंगाल टूट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और जमीन पर गिर गया। घटना में गंभीर रूप से घायल ननकी दाऊ को पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र दानसरा ले जाया गया। जहां स्थिति में सुधार नहीं होने के पश्चात उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Search

Archives