Home » रास्ता रोककर 25 हजार की लूट व मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायगढ़

रास्ता रोककर 25 हजार की लूट व मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। लूटपाट के मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने जूटमिल के आदतन बदमाश विशाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थानांतर्गत ग्राम नंदेली निवासी बाल गोविंद पटेल ने जेलपारा रायगढ़ के रहने वाले प्रकाश दास महंत के खिलाफ मारपीट व लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया था। बाल गोविंद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने लेबर विष्णु मंडल के साथ शंनि मंदिर की तरफ जा रहा था। रास्ते में मरीन ड्राइव स्टॉप ड्रीम के पास प्रकाश महंत रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगा। नहीं देने पर हाथ में रखे बांस के डंडे से मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जेब में रखें 25 हजार रूपए को लूटकर भाग गया।

सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज कर आरोपी की पता-तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने उसे जूटमिल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई रकम 25 हजार रूपए बरामद कर लिए गए हैं वहीं मारपीट में प्रयुक्त बांस का डंडा को भी जब्त किया गया है। आरोपी प्रकाश दास महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

0 आदतन बदमाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रकाश दास महंत 32 वर्ष जेलपारा के पीछे प्रगति नगर थाना जूटमिल रायगढ़ का रहने वाला है। प्रकाश थाना जूटमिल का निगरानी बदमाश है। जूटमिल पुलिस द्वारा अब तक आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 24 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।