रायगढ़। पुलिस अधीक्षक सदानंद के दिशा-निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा व अवैध शराब पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए 75 हजार नकदी के साथ 4 मोबाइल व 15 वाहन जब्त किए हैं।
जूटमिल थाना प्रभारी ने बताया कि जंगल में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त टीम गठित कर थाना चक्रधर नगर अंतर्गत संबलपुरी गौठान के पास जंगल में रेड की कार्यवाही की गई। जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पकड़ा गया। इनके पास से पुलिस ने 20 हजार 400 नकदी व दो बाइक को जप्त किया। इसी तरह थाना जूटमिल क्षेत्रांतर्गत गुडगहन खेत में जुआ खेल रहे 7 जुआरी को पकड़कर इनके पास से 22 हजार रूपए नकदी व 4 मोबाइल के साथ ही मौके पर खड़ी तीन गाड़ियों को जप्त किया। थाना लैलूंगा क्षेत्रांतर्गत बगुडेगा के जंगल में 7 जुआरियों पर कार्यवाही की गई। पुलिस ने इनके पास से 35 हजार 590 रूपए नकदी और 10 मोटरसाइकिल जप्त किए। इस तरह तीन अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कुल 75 हजार 990 रूपए नकदी, 4 मोबाइल व 15 दोपहिया वाहनों के जप्ती की कार्यवाही की है।
