Home » रायगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, स्टेशन को संवारने जल्द बनेगा मास्टर प्लान
रायगढ़

रायगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, स्टेशन को संवारने जल्द बनेगा मास्टर प्लान

रायगढ़। रायगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने के बाद इसे संवारने सर्वे शुरू हो गया है। ट्रेनों की आवाजाही को देखते हुए जरूरी सुविधाओं पर चर्चा के लिए अफसरों की बैठक होनी है। रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना स्कीम के तहत रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना बनाई है। स्कीम के तहत स्टेशन को विकसित करने रेलवे करीब 14 करोड़ बजट खर्च करेगा। स्थानीय रेलवे अफसरों के अनुसार डिविजन स्तर से अफसर आकर स्कीम के तहत क्या बदलाव किया जाना है, इसका 10 दिन पहले निरीक्षण भी किया जा चुका है।
स्टेशन को सुधारने व संवारने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। पूरा प्लान प्राइवेट कंसल्टिंग कंपनी तैयार करेगी। एस्टीमेट सरकार के पास भेजने के पश्चात बजट मंजूरी के बाद स्टेशन को मॉडल रूप दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस स्कीम के लिए देशभर में 1275 स्टेशनों के लिए करीब 2 लाख 41 लाख करोड़ का बजट रखा है।
स्टेशन में जीर्णोद्धार करने के लिए कार्यकारी लाउंज और छोटी व्यापारिक बैठकों के लिए जगह बनाना, प्लेटफार्म क्षेत्रों की जल निकासी के लिए, जहां प्राकृतिक ढलान पर्याप्त नहीं हैं, वहां क्रास ड्रेन, हौदी और पंप की व्यवस्था करना, मास्टर प्लेन में 5-जी टावरों के इंस्टॉलेशन व मुफ्त वाई-फाई की सुविधा के साथ ही सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग पर्याप्त संख्या में शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा। स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए अच्छी दृश्यता के साथ कम से कम 2 स्टेशन नाम एलईडी आधारित होंगे। योजना के तहत नई सुविधाओं के साथ ही मौजूदा सुविधाओं को शामिल कर उनमें बदलाव किया जाएगा।
इस संदर्भ में सीनियर स्टेशन मैनेजर पीके राउत ने कहा कि रायगढ़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया है। इसमें रेलवे अफसरों ने एक बार निरीक्षण किया है। अब आगे निरीक्षण के साथ स्थानीय अफसरों-कर्मचारियों के साथ बैठक होनी है। स्टेशन को रिनोवेट करने के लिए एक एजेंसी होगी।

Search

Archives