Home » रेलवे स्टेशन के बाहर इतने किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायगढ़

रेलवे स्टेशन के बाहर इतने किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 10 किलो गांजा मिला है।

दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर मोटर स्टैंड के सामने एक व्यक्ति ट्रॉली वाले बैग में गांजा रख कर गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।

सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। संदेही की घेराबंदी करते हुए मोटर स्टैंड के सामने चबूतरा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घर दबोचा। जांच करने पर एक चाकलेटी कलर के ट्रॉली बैग में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम सागर राजाराम उमाशरे 30 साल निवासी थाना व चिपलुन जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र का होना बताया। साथ ही गांजा को विक्रय करने रेल्वे स्टेशन के बाहर ग्राहक तलाश करने की बात कही।

पुलिस को ट्राली बैग से एक-एक किलो के 10 गांजा के पैकेट बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपए आंकी गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।